किन्नौर के बटसेरी में लैंडस्लाइड में 9 पर्यटकों की मौत हो गई है, जबकि हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं. इस हादसे पर पीएम की ओर से ट्वीट कर दुख व्यक्त किया गया है. ट्वीट में लिखा गया है, 'हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन से हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जा रही है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं: PM'
LIVE BREAKING: किन्नौर के बटसेरी हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
17:40 July 25
बटसेरी हादसे पर पीएमओ की ओर से ट्वीट कर दुख व्यक्त किया गया है. हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है.
16:13 July 25
घटनास्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा ले रहे हैं विधायक जगत सिंह नेगी
किन्नौर जिले के बटसेरी में गांव में लैंडस्लाइड से 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन लोग घायल हुए हैं. पहाड़ी से चट्टान गिरने का सिलसिला अभी जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशान शुरू कर दिया गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही विधायक जगत सिंह नेगी भी मौके पर पहुंच गए हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं.
15:26 July 25
बटसेरी गांव में पहाड़ी से चट्टान गिरने से भारी नुकसान हुआ है. हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है.
किन्नौर जिले के बटसेरी में एक बार फिर से पहाड़ी से चट्टान गिरने से बटसेरी गांव को जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके अलावा एक बड़े वाहन को भी नुकसान हुआ है. पुलिस थाना सांगला के मुताबिक अभी बटसेरी की पहाड़ियों से चट्टानों के गिरने का सिलसिला जारी है. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है जबकि तीन लोग घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें:आशीष पर टिकी देश की निगाहें, ड्रैगन से भिड़ने रिंग में उतरेगा हिमाचली मुक्केबाज
13:59 July 25
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने किया पौधारोपण
मनाली:वृत कुल्लू के 72 वें वृत स्तरीय वन महोत्सव का शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने किया शुभारंभ. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आइए हम सब मिलकर पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे रोपित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं.
09:25 July 25
बारिश के आसार
शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर एक सप्ताह तक जारी रहेगा. आज कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. 26 और 27 जुलाई को प्रदेश में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में पर्यटकों व आम लोगों को नदी व नालों के किनारे ना जाने की सलाह दी गई है.
08:54 July 25
शहीद कमल वैद्य का सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
हमीरपुर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर एक विस्फोट के दौरान शहीद हुए हमीरपुर के कमल वैद्य का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. शहीद कमल वैद्य का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंच चुका है. शहीद का अंतिम संस्कार सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ होगा.