जयराम कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं. अब प्रदेश में 2 अगस्त से 10वीं, 11वीं और 12वीं की नियमित कक्षाएं शुरू होंगी. इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी नियमों का पालन करना होगा.
LIVE BREAKING: हिमाचल में 2 अगस्त से शुरू होंगी 10वीं से 12वीं की नियमित कक्षाएं - हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय
17:32 July 22
17:15 July 22
HPU ने घोषित किया 2 दिन का अवकाश, अब सोमवार को खुलेगा विश्वविद्यालय
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) के सामान्य प्रशासन शाखा की ओर से प्रदेश विश्वविद्यालय में 23 और 24 जुलाई का अवकाश घोषित किया गया है. 22 जुलाई को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की स्थापना दिवस की तैयारियों की वजह से विश्वविद्यालय प्रशासन ने 18 जुलाई और 21 जुलाई के अवकाश को स्थगित कर दिया था. विश्वविद्यालय में अब सोमवार 26 जुलाई से कामकाज शुरू होगा. 23-24 जुलाई को छुट्टी और 25 जुलाई को रविवार का अवकाश होने के कारण विश्वविद्यालय बंद रहेगा.
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए बीएड के दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि भी बढ़ा दी गई. विश्वविद्यालय ने बीएड प्रवेश परीक्षा का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है. अब अभ्यर्थी 29 जुलाई तक प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकेंगे. बता दें कि प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से बीएड की प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि भी जारी की गई है. बीएड के प्रवेश परीक्षा 21 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी. 8 सितंबर को मेरिट सूची जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें:'ये हम हैं और साथ में हमारी पुलिस है और हम कोरोना नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं'
15:05 July 22
हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरू, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कर रहे बैठक की अध्यक्षता
राज्य अतिथिगृह पीटरहाफ में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है. मानसून सत्र से पहले होने वाली बैठक में सरकार सत्र के दौरान लाए जाने वाले संशोधन विधेयकों को मंजूरी प्रदान कर सकती है.
12:40 July 22
करसोग को विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे सीएम जयराम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का अगले सप्ताह करसोग आने का कार्यक्रम है. ऐसे में मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए होने वाले लोकसभा उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उपमंडल में 100 करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करीब दो साल बाद करसोग आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को और भी सौगातें मिलने की उम्मीद है. स्थानीय विधायक हीरालाल खुद विभिन्न क्षेत्रों में जाकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.
11:58 July 22
HPU के स्थापना दिवस पर दी बधाई
HPU के स्थापना दिवस पर CM जयराम ठाकुर, मंत्री सुरेश भारद्वाज समेत कई मंत्रियों ने बधाई दी है.
11:05 July 22
HPU का 52वां स्थापना दिवस
आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का 52वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर HPU परिसर में पूर्व पीएम और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण हुआ. सीएम जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज रहे मौजूद.
09:09 July 22
बारिश को लेकर चेतावनी
शिमला: हिमाचल प्रदेश में फिलहाल बारिश से लोगों को राहत मिलने वाली नहीं है. आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश भी हो सकती है. ऐसे में भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं.