प्रदेश में कोरोना महामारी के दौरान जान गंवाने वाली दो महिला कर्मचारियों के परिवारों को 50 लाख रुपए की राशि जारी की गई है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (पीएमजीकेपी) के तहत यह राशि जारी कर दी गई है. इन दोनों महिला कर्मचारियों ने कोरोना महामारी के बीच अपनी सेवाएं दी थीं, जिसके चलते वे संक्रमित हो गई थीं, लेकिन दोनों ही महिला कर्मचारियों की कोरोना से मौत हो गई थी. कोरोना वॉरियर्स के आश्रितों के पक्ष में पीएचसी मंडल जुब्बल-कोटखाई ब्लॉक में तैनात मिड वाइफ प्रेमलता और आईजीएमसी. शिमला की स्टाफ नर्स द्रोपता डोगरा के आश्रितों को ये राशि मिलेगी.
सरकार द्वारा पहले ही घोषणा की गई है कि अगर किसी भी कोरोना वॉरिर्यस की मौत होने पर उनके परिजनों को 50 लाख रुपए मिलेगा. अब दोनों महिला कर्मचारियों के परिवार वालों को यह राशि दी गई है. आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने कहा कि इन दोनों महिला कर्मचारियों ने कोरोना महामारी के बीच अपने जान की परवाह नहीं की, लेकिन दूसरों को बचाने में जुटी थी. कोरोना काल में सेवाएं देना एक बहुत बड़ी बात है. बता दें कि शिमला जिले में अबी तक दो महिला कर्मचारी अपनी जान गंवा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें:कुल्लू में लगती है देव संसद, यहां से आए देवता के आदेश के आगे झुक जाती है सरकार