ऊना जिले के हरोली उपमंडल के लोअर बढेड़ा स्थित सोमभद्रा नदी में 31 जुलाई को डूबे युवक का शव घटनास्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर रामपुर हरोली पुल के पास से बरामद कर लिया गया है. मृतक की पहचान बिहार के सरहुआ निवासी गुलजार मोहम्मद पुत्र मोहम्मद कपूर के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रीजनल हॉस्पिटल ऊना भेज दिया है. वहीं, घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
डीएसपी हेड क्वार्टर कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया है. मृतक के साथ नहाने के लिए नदी किनारे पहुंचे दोनों युवकों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं. घटना की जांच शुरू कर दी गई है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें:पांवटा साहिब में चोरों के हौसले बुलंद, चार मोबाइल दुकानों में लगाई सेंध