हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BREAKING LIVE: डॉ. राजीव बिंदल का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, विधायक ने किया ये अनुरोध - पांवटा साहिब थाना प्रभारी अशोक चौहान

top nwes himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें.

By

Published : Sep 19, 2021, 6:21 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 8:11 PM IST

20:06 September 19

नाहन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक डॉ. राजीव बिंदल का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक.

नाहन: हिमाचल प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक डॉ. राजीव बिंदल का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है. रविवार शाम विधायक डॉ राजीव बिंदल ने अपने ऑफिशल फेसबुक पेज पर इंस्टाग्राम अकाउंट के हैक होने की जानकारी साझा की है.  

राजीव बिंदल ने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट ( Instagram)  हैक हो गया है. विधायक ने सभी लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि मेरे इंस्टाग्राम एकाउंट से आने वाले किसी भी प्रकार के मैसेज या आग्रह को स्वीकार न करें। विधायक ने लोगों से इस विषय पर सावधान रहने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:फेसबुक पर दोस्ती करना पड़ा महंगा, शिमला में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

18:10 September 19

कसौली छावनी की आवासीय कॉलोनी में रोड और स्ट्रीट लाइट नहीं होने से जनता परेशान

कसौली/सोलन: छावनी परिषद कसौली के आवासीय कॉलोनी में रोड और स्ट्रीट लाइट नहीं होने से लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि आवासीय कॉलोनी तक पहुंचने वाले रास्ते की हालत खस्ता है. वहीं, छावनी परिषद ने भी कच्चा रास्ता बनाकर महज औपचारिकता पूरी की है. इसके चलते कर्मचरियों को आवास तक पहुंचने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है. स्ट्रीट लाइट नहीं होने से सबसे अधिक परेशानी तो रात के समय झेलनी पड़ती है.

हैरानी की बात यह है कि कर्मचारियों ने कई बार छावनी परिषद में रास्ता पक्का करवाने की मांग उठाई है, लेकिन उनकी मांग नहीं सुनी जा रही है. जानकारी के अनुसार छावनी परिषद कसौली में पारिषद की ओर से आवासीय कॉलोनी का निर्माण किया गया है. इस कॉलोनी में लगभग आधा दर्जन से कर्मचारी रह रहे हैं, लेकिन रास्ता ठीक न होने के कारण इन परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं, छावनी की आवासीय कॉलोनी के साथ पुराना पुलिस थाना भी है. यहां तक पहुंचने के लिए भी इसी रास्ते का प्रयोग किया जाता है.

वहीं, इस मामले में छावनी परिषद कसौली के कनिष्ठ अभियंता सतीश कुमार का कहना है कि अगले वर्ष के बजट में रास्तों का निर्माण और स्ट्रीट लाइटों को लगाने का प्रावधान किया जाएगा. इसके लिए बजट में राशि डाली जाएगी. मार्च तक रास्ता बना दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:SHIMLA: शिमला नगर निगम को MLA विक्रमादित्य सिंह ने दी ये की सलाह

17:58 September 19

पांवटा साहिब में दुकानदार के सामने दुकान में चोरी, घटना CCTV में कैद

पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के परशुराम चौक पर एक दुकान में चोरी का मामला सामने आया है. एक युवक दुकान से चोरी करते हुए सरेआम दिख रहा है. जानकारी मुताबिक पांवटा साहिब के परशुराम चौक पर दुकान से मोबाइल चोरी कर एक युवक फरार हो गया. चोरी की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी वीडियो में साफ दिख रहा है कि शातिर चोर दुकानदार को पहले अपनी बातों में उलझाता है और मौका पाते ही तुरंत मोबाइल काउंटर से उठाकर भाग जाता है. वहीं, दुकानदार ने इसकी शिकायत पांवटा थाना में दी है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वहीं, पांवटा साहिब थाना प्रभारी अशोक चौहान ने कहा कि एक दुकानदार ने चोरी की शिकायत पांवटा थाना में दर्ज कराई है. पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जल्द ही ओरापी को पकड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में फिर होगी भारी बारिश! इन 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी

Last Updated : Sep 19, 2021, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details