नाहन: हिमाचल प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक डॉ. राजीव बिंदल का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है. रविवार शाम विधायक डॉ राजीव बिंदल ने अपने ऑफिशल फेसबुक पेज पर इंस्टाग्राम अकाउंट के हैक होने की जानकारी साझा की है.
राजीव बिंदल ने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट ( Instagram) हैक हो गया है. विधायक ने सभी लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि मेरे इंस्टाग्राम एकाउंट से आने वाले किसी भी प्रकार के मैसेज या आग्रह को स्वीकार न करें। विधायक ने लोगों से इस विषय पर सावधान रहने की अपील की है.
ये भी पढ़ें:फेसबुक पर दोस्ती करना पड़ा महंगा, शिमला में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म