शिमला: हिमाचल सरकार ने नवगठित नगर निगम सोलन और मंडी में मनोनीत पार्षदों की नियुक्ति कर दी है. अधिसूचना के अनुसार नगर निगम मंडी में चार पार्षद और नगर निगम सोलन में पांच पार्षदों की नियुक्तियां की गई हैं.
LIVE BRAKING: नवगठित नगर निगमों में मनोनीत पार्षदों की अधिसूचना जारी - लेटेस्ट न्यूज हिमाचल
22:14 July 17
20:53 July 17
बिलासपुर में दामाद ने सास को उतारा मौत के घाट
बिलासपुर के माकड़ी मार्कंड इलाके में दामाद ने अपनी सास को मौत के घाट उतार दिया. लहूलुहान हालत में बुजुर्ग महिला को बिलासपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां हालत में सुधार नहीं होने पर डॉक्टर्स ने उसे शिमला आईजीएमसी रेफर कर दिया था. रास्ते में ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया.
18:46 July 17
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.वी श्रीनिवासन ने BJP सरकार पर कसा तंज
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.वी श्रीनिवासन पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए रामपुर पहुंचे हैं. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि देश भर में कोरोना से लोगों की मौत हुई है. लोगों की मौत कोरोना से नहीं बल्कि बीजेपी सरकार की लेट लतीफी के कारण हुई है.
17:52 July 17
दिल्ली में पीएम मोदी से सीएम जयराम ठाकुर ने की मुलाकात
दिल्ली में सीएम जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुकालात की. इस दौरान पीएम से हिमाचल में होने वाले उपचुनाव और 2022 के विधान सभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की.
14:03 July 17
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से सीएम जयराम ने की मुलाकात
दिल्ली में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से की मुलाकात. केंद्रीय मंत्री बनने पर दी बधाई. इस दौरान पार्टी अध्यक्ष सुरेश कश्यप भी रहे मौजूद.
13:11 July 17
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की अस्थियां जिया संगम स्थल में विसर्जित
कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह की अस्थियां जिला कुल्लू के पवित्र जिया संगम स्थल पर विसर्जित की गई. कुल्लू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से सुबह पूरे शहर में पहले प्रभात फेरी निकाली गई और पूर्व मुख्यमंत्री की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की गई.
12:18 July 17
व्यास नदी में वीरभद्र सिंह की अस्थियां प्रवाहित
मंडी:व्यास नदी में वीरभद्र सिंह की अस्थियां प्रवाहित की गई. इससे पूर्व कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन से घाट तक कलश यात्रा निकाली गई. जिसमें कांग्रेस, भाजपा के कार्यकर्ता व स्थानीय लोगों ने भाग लिया. कलश यात्रा में सदर मंडी से भाजपा विधायक अनिल शर्मा भी शामिल हुए और अपने हाथों में कलश उठाकर व्यास नदी के घाट तक गए. घाट पर शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल सेन ने हिमाचल के 6 बार मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय वीरभ्रद्र सिंह की अस्थियों को व्यास नदी में प्रवाहित किया.
11:53 July 17
दिल्ली दौरे पर सीएम जयराम ठाकुर
शिमला: हिमाचल में उपचुनावों के लिए प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे पर हैं. सीएम जयराम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज शाम 4 बजे मिलने का समय निर्धारित हुआ है. साथ ही गृह मंत्री अमित शाह और आला नेताओं से भी मुख्यमंत्री मुलाकात कर सकते हैं.
11:26 July 17
हिमाचल में भूकंप के झटके
किन्नौर:हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई है. किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
09:42 July 17
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की अस्थियां गंगा में विसर्जित
हरिद्वार: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की अस्थियां पूजा-अर्चना के बाद गंगा में विसर्जित कर दिया गया. इस मौके पर पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट, सुशांत कपरेट, तारा चंद ठाकुर, ध्रुव शर्मा, अंकुर शर्मा, रिंकू ठाकुर, और संजय ठाकुर मौजूद रहे.
07:06 July 17
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
शिमला: हिमाचल में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के मैदानी मध्यवर्ती इलाकों में 17 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया है और 18 से 19 जुलाई तक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पूरे प्रदेश में 21 जुलाई तक मौसम खराब रहने की संभावना है.