रामपुर: रामपुर से किन्नौर जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-5 बधाल के पास बहाल कर दिया गया है. दिन में लगभग 1 बजे के करीब मार्ग भारी भूस्खलन होने के कारण बंद हो गया था, जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने टीम तैनात कर कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को बहाल कर दिया. मार्ग बहला होने के बाद से लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं, अब वाहनों की आवाजाही एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर शुरू हो चुकी है. ऐसे में यहां पर सैकड़ों की संख्या में वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं. बता दें कि रामपुर और आसपास के क्षेत्र में लगातार भारी भूस्खलन हो रहा है, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर भी खतरा बना हुआ है. ऐसे में प्रशासन द्वारा लोगों से एहतियात बरतने की अपील की जा रही है.
ये भी पढ़ें:Weather Update: 26 सितंबर तक हिमाचल को अलविदा कहेगा मानसून, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम