हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BREAKING LIVE: प्रदेश में विभागीय परीक्षा 13 से 21 सितंबर तक आयोजित करवाई जाएगी - CM jairam thakur visit kinnakur

top news himachal pradesh
हिमाचल की बड़ी खबरें.

By

Published : Aug 12, 2021, 11:02 AM IST

Updated : Aug 12, 2021, 7:36 PM IST

19:34 August 12

विभागीय परीक्षा 13 से 21 सितंबर तक आयोजित करवाई जाएगी

शिमला: कोविड-19 के कारण स्थगित की गई विभागीय परीक्षाओं का आयोजन अब 13 से 21 सितम्बर, 2021 तक करवाया जाएगा. अभ्यर्थियों को विभागीय परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करते समय केन्द्रीय अधिकारियों के समक्ष कोविड महामारी-19 के टीकाकरण का प्रमाण पत्र या 71 घंटे पूर्व आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा.  

भारतीय प्रशासनिक सेवा, हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा, भारतीय वन सेवा, हिमाचल प्रदेश वन सेवा, तहसीलदार व नायब तहसीलदार, राज्य में कार्यरत अन्य समस्त राजपत्रित अधिकारी, पात्र अराजपत्रित अधिकारी (अधीक्षक ग्रेड-पे व वरिष्ठ सहायक) तथा आबकारी एवं कराधान विभाग के निरीक्षकों, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के राजपत्रित अधिकारी, पात्र अराजपत्रित अधिकारी, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के अभियन्ताओं व हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के वरिष्ठ प्रबन्धकों/सहायक अभियन्ताओं के लिए निर्धारित डेटशीट के अनुसार परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.

14:05 August 12

किन्नौर लैंडस्लाइड में 13 की मौत, सीएम जयराम ने घटनास्थल का लिया जायजा

किन्नौर: जिला किन्नौर के निगुलसारी में बुधवार को हुए लैंडस्लाइड में 13 लोगों की मौत हुई है जबकि 13 लोग घायल हुए है. घटनास्थल पर अभी भी एचआरटीसी की एक बस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सुबह बस के सवारियों में से 3 लोगों की डेड बॉडी बरामद की गई है. वहीं, घटनास्थल का आज प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी दौरा कर घटनास्थल के बारे में जाना और रेस्क्यू टीम का हौसला अफजाई भी की.

साथ ही पीड़ित परिवारों से भी सीएम ने बातचीत की है. मुख्यमंत्री ने घटनास्थल पर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि किन्नौर जिले में इस वर्ष लगातार दूसरी बार लैंडस्लाइड हुआ है, जो दुखद घटना है. उन्होंने निगुलसारी घटना में मृतकों को 4 लाख और घायलों को 50 हजार के तौर पर राहत राशि देने की घोषणा भी की है.  

सीएम ने इस घटना में मृतकों के परिवार के प्रति संवेदनाएं भी प्रकट की है. वहीं, एनडीआरएफ की टीम सुबह छह बजे से लगातार रेस्क्यू का काम कर रही है और पहाड़ों से अभी भी पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है. ऐसे में रेस्क्यू टीम जान जोखिम में डालकर भी रेस्क्यू कर रही है.

ये भी पढ़ें:Kinnaur Landslide: MLA जगत नेगी का आरोप, बोले- मशीनरी जल्द पहुंचती तो बच सकती थी कई लोगों की जिंदगी

09:16 August 12

बस में 20 से कम सवारियां दबे होने की आशंका.

शिमला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा मुकेश अग्निहोत्री, किन्नौर से विधायक जगत सिंह नेगी, विक्रमादित्य सिंह, नंदलाल और मोहन लाल किन्नौर के लिए रवाना हो गए हैं.

कंडक्टर की टिकट मशीन के अनुसार बस में कुल 25 सवारियां थीं, जिनमें से  3 से 5 लोग पिछले स्टेशन पर उतर गए थे. ऐसे में बस में 20 से कम सवारियां दबे होने की आशंका है. बस की लोकेशन पता लग गई है. बस छोटे-छोटे टुकड़ों में निकाली जा रही है. फिलहाल बस से अभी तक एक भी शव बरमाद नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें:Kinnaur Landslide: किन्नौर हादसे में अब तक 13 शव बरामद, CM जयराम ठाकुर करेंगे मुआयना

Last Updated : Aug 12, 2021, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details