हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में आज कोरोना के कुल 22 नए मामले आए सामने, जिला में 47 एक्टिव केस - amit kashyap

शिमला में सोमवार सुबह कोरोना के 22 मामले सामने आए हैं. शिमला में अब 93 कोरोना पॉजिटिव मामले हैं जिनमें से 47 एक्टिव हैं, जबकि 43 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. वहीं, दो कोरोना संक्रमितों की की मौत हो गई है. डीसी शिमला अमित कश्यप ने मामले की पुष्टि की है.

corona cases in Shimla
शिमला में कोरोना केस

By

Published : Jul 20, 2020, 2:18 PM IST

शिमला: प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. राजधानी शिमला में भी अब कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं. शिमला में सोमवार सुबह कोरोना के 22 मामले सामने आए हैं जिनमें 18 संक्रमित रामपुर में आईटीबीपी के जवान हैं.

वहीं, रोहड़ू में 2 मजदूर कोरोना संक्रमित हैं, जबकि शिमला शहर में दो मामले सामने आए हैं जिनमें भट्ठाकुफर में एक व्यक्ति और जतोग में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि भट्ठाकुफरमें पॉजिटिव आया व्यक्ति दो दिन पहले पॉजिटिव आए ट्रक चालक का भांजा है, जबकि एक जतोग का व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है.

ताजा मामले सामने आने के बाद शिमला में अब 93 कोरोना पॉजिटिव मामले हैं जिनमें से 47 एक्टिव हैं, जबकि 43 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. वहीं, दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है.

डीसी शिमला अमित कश्यप ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि शिमला में बढ़ते मामलों से लोगों में डर का माहौल है. लोग घरों से कम निकल रहे हैं और जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकल रहे है.

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1548 हो चुकी है जिनमें 462 एक्टिव केस है, जबकि 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 1060 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: नाहन में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, डॉ. बिंदल ने शहरवासियों से की ये अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details