हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

गणतंत्र दिवस के लिए राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर खाकी तैनात

राजधानी शिमला में 26 जनवरी पर होने वाले राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. पुलिस ने शहर को 4-सेक्टरों में बांटा है. सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए पुलिस ने शहर में नाके भी लगाए हैं और गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है.

Tight security arrangements in Shimla
गणतंत्र दिवस के लिए राजधानी में कड़े इंतजाम

By

Published : Jan 25, 2020, 6:08 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला में 26 जनवरी पर होने वाले राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. पुलिस ने शहर को 4-सेक्टरों में बांटा है. सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए पुलिस ने शहर में नाके भी लगाए हैं और गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है.

एसपी शिमला ओमापति जम्वाल ने बताया कि सुरक्षा के लिए राजधानी को चार सेक्टर में बांटा गया है. सभी सेक्टर एक अधिकारी के नेतृत्व में रहेंगे. उन्होंने कहा कि शहर में 400 जवान सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं, जो हुड़दंगियों पर नजर रखेंगे और शांति बनाए रखने में सहयोग करेंगे.

उन्होंने बताया कि होटलों की चेकिंग भी की जा रही है और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. लोगों से भी आग्रह किया जा रहा है कि कोई भी संदिग्ध दिखे तो उसकी सूचना पुलिस को दे. पुलिस शहर में सादे लिबास व खाकी में गश्त पर है और संदिग्धों पर पैनी नजर बनाए हुए है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, एसपी ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर रिज पर राज्यपाल समारोह की अध्यक्षता करेंगे और विभिन्न प्रकार की झांकिया भी निकलेंगी लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ेः पूर्ण राज्यत्व दिवस पर पेंशनर्स-कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 5 फीसदी मंहगाई भत्ता देने की घोषणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details