हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उपचुनाव को लेकर पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, जुब्बल-कोटखाई में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जुब्बल-कोटखाई में उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. पुलिस ने सभी बैरियर पर नाका लगाया है. सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. किसी को भी आपत्तिजनक सामान ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी. पुलिस की टीम दिन-रात गश्त पर हैं.

उपचुनाव को लेकर पुलिस ने बढ़ाई चौकसी
उपचुनाव को लेकर पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

By

Published : Oct 29, 2021, 4:28 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो गई है. जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर पुलिस विभाग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. सभी पोलिंग बूथों पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा. साथ ही पैरामिलिट्री के जवान भी पोलिंग बूथ पर तैनात रहेंगे.

पुलिस ने सभी बैरियर पर नाका लगाया है. सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. किसी को भी आपत्तिजनक सामान ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी. पुलिस की टीम दिन-रात गश्त पर है. कोटखाई के आसपास इलाकों में कोई दंगा-फसाद ना हो, इसके लिए कड़ा पहरा लगाया गया है.

वीडियो

डीएसपी कमल वर्मा ने बताया कि उपचुनाव के लिए पुलिस के जवान सहित पैरामिलिट्री फोर्स ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. चुनाव शांतिपूर्ण हो, इसके लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के 128 मतदान केंद्र तथा 8 अतिरिक्त मतदान केंद्रों के लिए गृह रक्षक एवं पुलिस विभाग के कर्मचारियों को अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है, जो अपने बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे.

ये भी पढ़ें: जुब्बल-कोटखाई में एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस, लेकिन इस बार बदला-बदला है माहौल

ABOUT THE AUTHOR

...view details