शिमला:पर्यटन नगरी शिमला में हर साल देश विदेश से हजारों पर्यटक नया साल मनाने आते हैं, ऐसे में पुलिस ने इस बार भी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हुए (New Year Celebration in Shimla) हैं. रिज व माल रोड पर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है. रिज मैदान पर पुलिस खाकी व सादे लिवास में तैनात है.
वहीं, 4 बटालियन नए साल के जश्न के लिए रिजर्व रखी (Police security for New year) गयी है. जो सभी जगह तैनात रहेंगे और शरारती तत्वों पर नजर रखेंगे. पुलिस शोघी बैरियर पर भी नजर बनाएं हुए है और शोघी बैरियर पर सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. यही नहीं, पुलिस कोरोना नियमों के पालन के (Snowfall in shimla) लिए भी लोगों को आगाह कर रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के चलान भी किए जा रहे हैं.
वहीं, न्यू इयर को लेकर शहर (Parking space for vehicles Shimla) के 5 प्रतिबंधित मार्ग भी खोल दिए गए हैं. अब पर्यटक इन जगहों पर (New Year in Shimla) गाड़ियों को पार्क कर सकते हैं. बता दें कि न्यू ईयर को लेकर शहर में भारी मात्रा में गाड़ियां (tourist crowd in shimla) प्रवेश करती है. ऐसे में यातायात व्यवस्था (Tourist places in shimla) को सुचारू बनाए रखने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन ने प्रतिबंधित मार्गों को खोल दिया है.