शिमला: जिला में सेब सीजन ने रफ्तार पकड़ ली है. ढली फल मंडी में बागवान अपने सेब लेकर पहुंच रहे है. शनिवार को भट्टाकुफर फल मंडी में टाइड मैन सेब की धमाकेदार एंट्री हुई है. सेब 2000 से 2200 रुपये प्रति पेटी बिक रहा है, जबकि नाशपाती 2200 रुपये प्रति पेटी बिक रही है.
बता दें कि बीते शुक्रवार को स्पर सेब 4000 रुपये प्रति पेटी बिकी, जबकि स्पर सेब की अन्य वैरायटी 3200 और 3600 रुपये में बिकी. ऐसे में सेब के अच्छे दाम मिलने से बागवान बहुत खुश नजर आ रहे हैं. ऐसे में बागवानों को सेब लेकर दिल्ली, चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि उन्हें अपने माल के दाम शिमला भट्टाकुफर में ही अच्छे मिलने लगे हैं.
फल मंडी महासचिव गिरीश चौहान ने बताया कि टाइड मैन वैरायटी का सेब 2000 से 2200 रुपये प्रति पेटी बिक रहा है, जबकि नाशपाती 2200 रुपये प्रति पेटी बिका रही है. उन्होंने कहा कि सेब के दाम अच्छे मिलने से बागवानों की चिंता खत्म हो गई है, क्योंकि उनको अपने उत्पाद की कीमतों को लेकर परेशानी हो रही थी.