शिमला:हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी के खिलाफ किन्नौर कांग्रेस ने मोर्चा (Ticket controversy in Kinnaur Congress) खोल दिया है. निगम भंडारी पर पार्टी विरोधी गतिविधियां करने के आरोप लगाए जा रहे हैं. वहीं, अब निगम भंडारी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा कि टिकट के लिए आवेदन करना युवा कांग्रेस का भी अधिकार है और उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है जिस तरह के उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं.
सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार:उन्होंने कहा कि वे (Nigam Bhandari statement on Kinnaur congress) 5 सालों तक किन्नौर के लोगों के बीच रहे हैं और उनके सुख-दुख में उनके साथ खड़े हुए हैं. किन्नौर के लोगों के कहने पर ही उन्होंने आवेदन किया है. ऐसे में किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने उदयपुर में हुए चिंतन शिविर में यह बात कही थी कि युवाओं को विधानसभा चुनाव में आगे लाया जाएगा. जिसको देखते हुए हिमाचल में भी युवा कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने टिकट के लिए आवेदन किया है. इससे किसी को भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में छोटे से लेकर बड़े कार्यकर्ता तक सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है और वह आवेदन भी कर सकता है.