हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

टिकट के लिए आवदेन करना युवा कांग्रेस का अधिकार, किन्नौर कांग्रेस के आरोप निराधार: निगम भंडारी

किन्नौर कांग्रेस में इन दिनों टिकट आवेदन को लेकर गुटबाजी (Ticket controversy in Kinnaur Congress) चल रही है. किन्नौर कांग्रेस द्वारा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी पर आरोप लगाए जा रहे हैं. किन्नौर से विधायक जगत सिंह नेगी और प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी दोनों ही विधानसभा टिकट की दावेदारी कर रहे हैं. ऐसे में किन्नौर कांग्रेस लगातार निगम भंडारी पर आरोप लगा रही है. वहीं, अब खुद निगम भंडारी ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया है.

Ticket controversy in Kinnaur Congress
निगम भंडारी

By

Published : Sep 12, 2022, 3:27 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी के खिलाफ किन्नौर कांग्रेस ने मोर्चा (Ticket controversy in Kinnaur Congress) खोल दिया है. निगम भंडारी पर पार्टी विरोधी गतिविधियां करने के आरोप लगाए जा रहे हैं. वहीं, अब निगम भंडारी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा कि टिकट के लिए आवेदन करना युवा कांग्रेस का भी अधिकार है और उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है जिस तरह के उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं.

सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार:उन्होंने कहा कि वे (Nigam Bhandari statement on Kinnaur congress) 5 सालों तक किन्नौर के लोगों के बीच रहे हैं और उनके सुख-दुख में उनके साथ खड़े हुए हैं. किन्नौर के लोगों के कहने पर ही उन्होंने आवेदन किया है. ऐसे में किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने उदयपुर में हुए चिंतन शिविर में यह बात कही थी कि युवाओं को विधानसभा चुनाव में आगे लाया जाएगा. जिसको देखते हुए हिमाचल में भी युवा कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने टिकट के लिए आवेदन किया है. इससे किसी को भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में छोटे से लेकर बड़े कार्यकर्ता तक सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है और वह आवेदन भी कर सकता है.

निगम भंडारी

पार्टी का शीर्ष नेतृत्व लेगा फैसला: निगम भंडारी ने कहा कि किन्नौर कांग्रेस द्वारा जो भी आरोप लगाए (Kinnaur Congress Against Nigam Bhandari) जा रहे हैं, वह पार्टी का शीर्ष नेतृत्व देख रहा है और वही उस पर निर्णय लेगा. पार्टी का शीर्ष नेतृत्व और किन्नौर की जनता भी जानती है कि क्या सही है और क्या गलत है. निगम भंडारी ने कहा कि विधायक जगत सिंह नेगी कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य हैं, वे उनका आदर और सम्मान करते हैं. उन्हें कुछ गलत लग रहा है तो उसे नहीं रोका (Congress ticket from Kinnaur) जा सकता है. उन्होंने कहा कि वे एक अनुशासित सिपाही की तरह काम कर रहे हैं और उनका मकसद कांग्रेस को सत्ता में लाना है. इसको लेकर एकजुट होकर कांग्रेस काम करेगी.

ये भी पढ़ें:निगम भंडारी पर जगत सिंह का हमला, कहा: खुद को प्रमोट करने के लिए अफवाह फैला रहे भंडारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details