हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बीजिंग विंटर ओलंपिक के बहिष्कार की मांग, शिमला पहुंची तिब्बतन यूथ कांग्रेस की बाइक रैली - TIBETAN YOUTH BIKE RALLY

बीजिंग ओलंपिक गेम्स 2022 के बहिष्कार की मांग को लेकर तिब्बत यूथ कांग्रेस (TIBETAN YOUTH BIKE RALLY) देश के 10 राज्यों के 40 शहरों में बाइक रैली निकाल रही है. शुक्रवार को यह रैली राजधानी शिमला पहुंची. जहां, तिब्बतन यूथ कांग्रेस के महासचिव तेंजिन ने बीजिंग ओलंपिक के बहिष्कार के लिए लोगों से समर्थन मांगा है. बाइक रैली का समापन राजधानी दिल्ली में होगा.

TIBETAN COMMUNITY BOYCOTT BEIJING OLYMPIC
फोटो

By

Published : Jan 7, 2022, 5:20 PM IST

शिमला:चीन की राजधानी बीजिंग में फरवरी में प्रस्तावित विंटर ओलंपिक का बहिष्कार करने को लेकर तिब्बतन यूथ कांग्रेस के सदस्यों की ओर से देशभर में निकाली जा रही बाइक रैली शुक्रवार को शिमला पहुंची. जहां, पंथाघाटी मोनेस्ट्री में उनका स्वागत किया गया. यहां से रैली धर्मशाला के लिए रवाना हुई. बाइक रैली के सदस्यों ने पंचेन लामा को रिहा करने और तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा को तिब्बत में दर्शन की अनुमति देने की भी मांग उठाई.

देशभर से समर्थन को लेकर बीते 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस पर बेंगलुरु से शुरू हुई यात्रा अब तक कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश उत्तराखंड होते हुए शिमला पहुंची है. बीजिंग विंटर ओलंपिक का बहिष्कार और इसे रद्द करने को लेकर अबतक 100 से अधिक क्षेत्रों में लोगों से समर्थन की मांग की गई. साथ ही, पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय ओलंपिक संघ से बीजिंग ओलंपिक के बहिष्कार की मांग की है.

तिब्बतन यूथ कांग्रेस के महासचिव तेंजिन ने कहा की तिब्बत में चीन का अत्याचार कम नहीं हो रहा है. चीन में विंटर ओलंपिक शुरू हो रहा है. इसके खिलाफ बेंगलुरु से बाइक रैली शुरू की गई है और देश भर में जा कर लोगों का समर्थन लिया जा रहा है. साथ ही, देश के प्रधानमंत्री से भी इस ओलंपिक का बहिष्कार करने का आग्रह किया गया है. बाइक रैली 10 राज्यों के 40 शहरों से होते हुए दिल्ली पहुंचेगी, जहां इसका समापन होगा.

ये भी पढ़ें: Beijing Olympic Games 2022: तिब्बती समुदाय के विभिन्न संगठनों ने किया 2022 बीजिंग ओलंपिक खेलों का बहिष्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details