रामपुरः उपमंडल के रामपुर मुख्यालय आनी के पुराने बस अड्डे में पंचायत की एक दुकान में आग भड़क गई. आग चाय की दुकान में गैस पाइप लीक होने से भड़की. आग ने दो अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया.
अचानक भड़की आग से पुराने बस अड्डे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आग लगने से तीनों दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. लोगों ने आग की सूचना तुरंत फायर स्टेशन को दी. इस पर फायरबिग्रेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया और एक बड़े हादसे को रोकने में सफलता हासिल की. अगर समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो वह अन्य दुकानों को भी नुकसान हो सकता था.
दुकान मालिक चेत राम शर्मा ने बताया कि उन्होंने लॉकडाउन के बाद सोमवार करीब अढ़ाई महीनों बाद काम शुरू किया था और आज उनकी दुकान पर यह हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि अचानक भड़की आग से वे खुद को किसी तरह बचाने में सफल हुए.