रोहडू/शिमलाःउपमंडलरोहडू में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. शुक्रवार को चिड़गांव थाना के दो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. वहीं, गुरुवार रात को पुलिस थाना रोहडू में एक अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से दो पुलिस कर्मी पहले आए चिड़गांव के पुलिस कर्मी के प्राइम कॉन्टेक्ट में थे. वहीं, रोहड़ू थाना के पुलिस अधिकारी की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.
प्राइम कॉन्टेक्ट में आई सभी पुलिस कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है. शुक्रवार को पुलिस थाना रोहडू को प्रशासन ने सील कर दिया है. जिसे आगामी आदेश होने के बाद ही खोला जाएगा. वहीं, सिविल अस्पताल में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है. शुक्रवार को सिविल अस्पताल को सेनिटाइजेशन करने के लिए बंद रखा गया है.
एसडीएम रोहडू बीआर शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है. ऐसे में बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. साथ ही घर से बाहर निकलते समय मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करें. समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहें.