हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना में दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन ने 3 पुलिसकर्मियों को रौंदा - रीजनल अस्पताल ऊना

जिला ऊना में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है. मामले की जांच के लिए पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. इन तीनों मृतक पुलिस कर्मचारियों की महज 3 दिन पहले ही ऊना स्थित बनगढ़ बटालियन में पोस्टिंग हुई थी.

पुलिस थाना
पुलिस थाना

By

Published : Sep 23, 2021, 9:52 AM IST

Updated : Sep 23, 2021, 10:01 AM IST

ऊना: पंजाब सीमा से सटे द ग्रेट बैरियर के पास बुधवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में 3 पुलिस कर्मचारियों की मौत हो गई. मामले की जांच के लिए पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. इन तीनों मृतक पुलिस कर्मचारियों की महज 3 दिन पहले ही ऊना स्थित बनगढ़ बटालियन में पोस्टिंग हुई थी. जिसके तहत उन्हें गगरेट बैरियर पर कोविड-19 के तहत लगाए गए नाके की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

घटना के समय भी तीनों जवान ड्यूटी के लिए बैरियर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीनों पुलिस कर्मचारियों को रौंद डाला. वाहनों की टक्कर से हुए जोरदार धमाके की आवाज सुनकर बैरियर पर मौजूद पुलिस और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर जब देखा तो 2 पुलिसकर्मचारियों की मौके पर मौत हो चुकी थी, जबकि तीसरा जवान बुरी तरह घायल होने के चलते तड़प रहा था.

प्राथमिक उपचार के बाद घायल जवान को रीजनल अस्पताल ऊना रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. मृतक पुलिस कर्मचारियों में से दो हमीरपुर जिला के भोरंज और एक बड़सर के निवासी बताए गए हैं. पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: कालका से शिमला जा रही रेलकार पटरी से उतरी, सभी ट्रेनों की आवाजाही पर ब्रेक

Last Updated : Sep 23, 2021, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details