ऊना: पंजाब सीमा से सटे द ग्रेट बैरियर के पास बुधवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में 3 पुलिस कर्मचारियों की मौत हो गई. मामले की जांच के लिए पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. इन तीनों मृतक पुलिस कर्मचारियों की महज 3 दिन पहले ही ऊना स्थित बनगढ़ बटालियन में पोस्टिंग हुई थी. जिसके तहत उन्हें गगरेट बैरियर पर कोविड-19 के तहत लगाए गए नाके की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
घटना के समय भी तीनों जवान ड्यूटी के लिए बैरियर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीनों पुलिस कर्मचारियों को रौंद डाला. वाहनों की टक्कर से हुए जोरदार धमाके की आवाज सुनकर बैरियर पर मौजूद पुलिस और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर जब देखा तो 2 पुलिसकर्मचारियों की मौके पर मौत हो चुकी थी, जबकि तीसरा जवान बुरी तरह घायल होने के चलते तड़प रहा था.