शिमला: हिमाचल प्रदेश में नशे का काला कारोबार लगातार फैलता जा रहा है. आए दिन पुलिस नशे के काले कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है, इसके बाद भी नशे के अवैध कारोबार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला राजधानी शिमला से सामने आया है.
जानकारी के अनुसार एसआईयू की टीम तारादेवी संकटमोचन के पास गश्त पर थी. इस दौरान शक के आधार पर टीम ने एक गाड़ी को रोका. गाड़ी में तीन लोग सवार थे, पूछताछ के दौरान एसआईयू टीम को शक हुआ. जब कार की तलाशी ली गई तो एक पैकेट से 64 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.