रोहड़ूः उपमंडल रोहड़ू में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. क्षेत्र में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. मंडारली गांव निवासी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला है. जिसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे डीडीयू अस्पताल शिमला रैफर किया गया है. वहीं, गिल्टाड़ी गांव की दो महिलाएं भी शिमला में कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.
मिली जानकारी के अनुसार मडारली गांव का 45 वर्षीय व्यक्ति सांस की तकलीफ होने पर बुधवार शाम को सिविल अस्पताल रोहड़ू पहुंचा. व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. हालत गंभीर होने पर व्यक्ति को डीडीयू अस्पताल शिमला रैफर किया गया है. वहीं, व्यक्ति के परिजनों को एहतियातन के तौर पर क्वारंटाइन किया गया हैं.