किन्नौर: जिला के मुख्यालय रिकांगपिओ में 3 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आधे रिकांगपिओ बाजार को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. एसडीएम कल्पा मेजर अवनिन्दर शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.
एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि रिकांगपिओ बाजार में 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. ऐसे में रिकांगपिओं के दुकानों को सील्ड किया गया है और इन दुकानों में आवाजाही भी बंद की गई है.
अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि रिकांगपिओ के अलावा कल्पा की एक महिला डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. ऐसे में डॉक्टर के परिवार को भी आइसोलेट किया गया है. उन्होंने कहा कि रिकांगपिओ बाजार के अलावा बीडीओ कार्यालय को भी दो दिन के लिए सील किया गया है.