हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

IGMC में कोरोना से 1 व्यक्ति की मौत, दोपहर तक प्रदेश में कोरोना से 3 लोगों की मौत - corona deaths in himachal

प्रदेश में रविवार दोपहर तक कोरोना से 3 लोगों की मौ तहो गई है. इनमें दो लोगों की मौत नेरचौक मेडिकल कॉलेज और एक की आईजीएमसी में हुई है.

corona in himachal
कोरोना से 1 व्यक्ति की मौत

By

Published : Oct 4, 2020, 4:29 PM IST

शिमला: प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रविवार दोपहर तक कोरोना से 3 लोगों की मौ तहो गई है. इनमें दो लोगों की मौत नेरचौक मेडिकल कॉलेज और एक की आईजीएमसी में हुई है.आईजीएमसी में कुल्लू के रहने वाले 85 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया है.

बुजुर्ग को 26 सितंबर को कुल्लू से आईजीएमसी में रेफर किया गया था. उसी दौरान व्यक्ति का कोरोना टेस्ट करवाया गया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मृतक व्यक्ति 10 सालों से बीपी और शुगर की बीमारी से पीड़ित था. नेरचौक मेडिकल कॉलेज में पहली मौत 58 वर्षीय व्यक्ति की हुई है. यह व्यक्ति कुल्लू जिला के भुंतर के तहत पीपलागे क्षेत्र का रहने वाला था.

व्यक्ति को 2 अक्टूबर को कोविड अस्पताल नेरचौक में उपचार के लिए लाया गया था. कोरोना संक्रमित होने के अलावा यह अन्य बीमारियों से भी पीड़ित था और अस्पताल में मौत हो गई है. वहीं, दूसरी मौत 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हुई है.

बल्द्वाडा क्षेत्र के पलासी गांव की महिला को शनिवार को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था और इस बीच सुबह महिला की तबीयत ज्यादा खराब हुई और दोपहर साढ़े 12 बजे महिला की मौत हो गई. बुजुर्ग महिला किडनी रोग से भी पीड़ित थी. बता दें कि प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 208 पहुंच गया है.

प्रदेश में 15 नए कोरोना पॉजिटिव

प्रदेश में कोरोना के 15 नए मामले आए हैं. संक्रमितों में चंबा 5, हमीरपुर 4 और मंडी के 6 शामिल हैं. अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15710 पहुंच गया है. प्रदेश में कोरोना को लेकर अभी तक 303927 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 288189 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है.

प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 3151 मरीजों का उपचार चल रहा है. वहीं, 12327 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. वहीं, प्रदेश से 20 कोरोना संक्रमित इलाज के लिए बाहर गए हैं. प्रदेश के विभिन्न जिलों से आज 1041 संदिगधों के सैंपल लिए गए है और 43 सैंपलों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. ऐसे में रविवार शाम तक 1084 सैंपलों की रिपोर्ट आनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details