कुल्लू:जिला कुल्लू के हाथीथान में पुलिस की विशेष टीम ने नाके के दौरान तीन युवकों से 331 ग्राम चरस बरामद की है. तीनों युवक दिल्ली के रहने वाले हैं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विशेष अन्वेषण शाखा की एक टीम भुंतर क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर मौजूद थी. इस दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि दिल्ली नंबर की गाड़ी मणिकर्ण से भुंतर की ओर को आ रही है, जिसमें चरस होने का अंदेशा है. जिस पर पुलिस टीम ने हाथीथान में नाकाबंदी के दौरान गाड़ी को रोका. गाड़ी की तलाशी के दौरान 331 ग्राम चरस बरामद हुई.