रामपुर:उपमंडल की उप तहसील तकलेच में दर्दनाक हादसा सामने (road accident in rampur) आया है, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई , जबकि 1 घायल हो गया,जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. हादसा दो पिकअप में टकराने से हुआ. दोनों वाहनों में 4 लोग सवार थे. जिनमें से 3 की मौत हो गई. हादसा सोमवार रात करीब 11.45 बजे तकलेच से 2 किलोमीटर दूर देवठी के पास हुआ.
रामपुर में दो वाहनों में टक्कर, तीन की मौत, एक घायल - रामपुर में दो पिकअप में भिड़ंत
रामपुर के तकलेच में दर्दनाक हादसा सामने (road accident in rampur) आया है, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई , जबकि 1 घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है. हादसा दो पिकअप के टकराने से हुआ.
एक ही गांव की गाड़ियां:इस हादसे में एक गाड़ी देवठी की तरफ से आ रही थी, जबकि दूसरी तकलेच की ओर से आ रही थी. दोनों के बीच टक्कर होने के कारण हादसा हुआ. दोनों गाड़ियां देवठी पंचायत के अनुराक्षी गांव की बताई जा रही. पुलिस के मुताबिक अभी तक 3 शव बरामद किए गए , जिसमें अंकुर जो करेरी का रहने वाला है, हरीश कुमार अनुराक्षी और बलबीर जुआ निवासी है. वहीं ,घायल का नाम राकेश है और वह करेरी का रहने वाला है. रामपुर थाना प्रभारी करमचंद ने बताया सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि घायल राकेश का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मामला दर्ज कर जांच की जा रही कि हादसे का कारण क्या रहा.
ये भी पढ़ें : पांवटा में वन विभाग की कार्रवाई: अलग-अलग मामलों में वसूला डेढ़ लाख से ज्यादा का जुर्माना