शिमलाः हिमाचल प्रदेश में पहाड़ों पर आगामी तीन दिन भारी बारिश के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. विभाग की ओर से मंगलवार को प्रदेश के मैदानी और मध्यवर्ती इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की चेतवानी जारी की है.
इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. 25 मार्च को हालांकि मौसम साफ बना रहेगा जबकि उसके बाद 27 मार्च तक फिर मौसम खराब रहेगा. इस दौरान तेज हवाओं के साथ कुछ एक स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है.
सोमवार को कुछ एक स्थानों पर ही बारिश हुई जबकि अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा. राजधानी में दिन भर धूप खिली रही जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटो के दौरान कुछ एक स्थानों पर ही बारिश हुई जबकि अधिकत्तर क्षेत्रो में मौसम साफ बना रहा.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में 27 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा. मंगलवार को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रो में बारिश होने की संभावना है. जबकि कुछ स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें-COVID-19: हिमाचल में लॉकडाउन का ऐलान, ये सुविधाएं रहेंगी बहाल, इनपर रहेगा प्रतिबंध