हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, किसानों को दी जाएगी अहम जानकारी - किसानों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

नाहन में किसानों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मीडिया से बात करते हुए अरावली संगठन के निदेशक यशपाल शर्मा ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को तकनीक आधारित कृषि बारे जानकारी दी जाएगी. किसानों के तकनीक के साथ-साथ मार्केंटिंग के बारे में कार्य योजना पर भी चर्चा की जाएगी.

प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Sep 22, 2021, 1:43 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 1:50 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में 1000 किसान उत्पादक संगठन के तहत किसानों के लिए तीन दिवसीय निदेशक मंडल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. लघु कृषक कृषि व्यापार संघ दिल्ली व अरावली संगठन द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम का आयोजन अरावली संगठन जिला सिरमौर द्वारा किया गया है. इस प्रशिक्षण में किसान उत्पादक संघ से जुड़े किसान हिस्सा ले रहे हैं.

मीडिया से बात करते हुए अरावली संगठन के निदेशक यशपाल शर्मा ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को तकनीक आधारित कृषि बारे जानकारी दी जाएगी. किसानों के तकनीक के साथ-साथ मार्केंटिंग के बारे में कार्य योजना पर भी चर्चा की जाएगी.

वीडियो

यशपाल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में न केवल सिरमौर के उन्नतशील किसान बल्कि प्रदेश के अन्य जिला से भी किसान हिस्सा ले रहे हैं. इस तीन दिवसीय कार्यशाल में किसानों की अन्य समस्याओं पर भी उनका मार्गदर्शन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ! धर्मपुर में बोर्डिंग स्कूल के 39 और बच्चे संक्रमित

Last Updated : Sep 22, 2021, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details