हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रामपुर से राहत की खबर, तीन युवकों की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

रामपुर उपमंडल में हाल ही में बाहरी क्षेत्र से लौटे तीन युवकों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जानकारी देते हुए वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी आरके नेगी ने बताया कि रामपुर में बाहर से आए तीन युवकों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था, इन तीनों की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. तीनों युवक रामपुर निरमंड ब्लॉक के रहने वाले हैं.

rampur corona virus sample test
rampur corona virus sample test

By

Published : May 13, 2020, 8:55 PM IST

रामपुरः उपमंडल रामपुर व आसपास के क्षेत्र के लिए राहत भरी खबर है. उपमंडल में हाल ही में बाहरी क्षेत्र से लौटे तीन युवकों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है. बीबीएन से लौटे दो युवकों को अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. दोनों युवक निरमंड खंड के खरगा पंचायत के रहने वाले हैं.

जानकारी के मुताबिक दोनों युवक कुछ दिन पहले बीबीएन से लौटे थे. दोनों को होम क्वारंटाइन में रखा गया था. सोमवार को जब दोनों युवकों की तबीयत बिगड़ने के बाद खनेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर जांच के लिए दोनों के सैंपल लेकर आईजीएमसी शिमला भेज दिया था.

वहीं, तीसरा युवक रामपुर के जगोरी का रहने वाला है, जो पंचकूला से रामपुर आया था. अब इन तीनों युवकों की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.

जानकारी देते हुए वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी आरके नेगी ने बताया कि रामपुर में बाहर से आए तीन युवकों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था, इन तीनों की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. तीनों युवक रामपुर निरमंड ब्लॉक के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-कैबिनेट मीटिंग: डिपुओं में मिलने वाले सस्ते राशन पर जयराम सरकार ने चलाई कैंची

ABOUT THE AUTHOR

...view details