हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अब IGMC आने वाले हर व्यक्ति पर रहेगी तीसरी आंख की नजर, गेट पर लगाए गए हाई पावर CCTV - himachal pradesh news

आईजीएमसी में अब हर आने जाने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. आईजीएमसी प्रशासन ने मुख्य गेट पर तीन सीसीटीवी कैमरा लगा दिए हैं. इन कैमरों से गेट के साथ-साथ इमरजेंसी और तीमारदारों के बैठने की जगह पर भी नजर रखी जाएगी. इसकी मॉनिटरिंग एमएस के पास होगी. यह कैमरे रविवार को पूरी तरह से इंस्टॉल कर दिए गए हैं. अब कैमरों ने काम करना शुरू कर दिया है. अब इसमें आईजीएमसी में आने वालों का पूरा रिकॉर्ड रहेगा.

Three CCTV cameras installed at the gate of IGMC Hospital Shimla
फोटो.

By

Published : Aug 30, 2021, 5:16 PM IST

शिमला: आईजीएमसी में अब हर आने जाने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. इसमें न केवल व्यक्तियों बल्कि वाहनों की आवाजाही की भी पूरी तरह से मॉनिटरिंग होगी. आईजीएमसी प्रशासन ने मुख्य गेट पर तीन सीसीटीवी कैमरा लगा दिए हैं. इन कैमरों से गेट के साथ-साथ इमरजेंसी और तीमारदारों के बैठने की जगह पर भी नजर रखी जाएगी.

इसकी मॉनिटरिंग एमएस के पास होगी. यह कैमरे रविवार को पूरी तरह से इंस्टॉल कर दिए गए हैं. अब कैमरों ने काम करना शुरू कर दिया है. अब इसमें आईजीएमसी में आने वालों का पूरा रिकॉर्ड रहेगा. हालांकि इससे पहले भी आईजीएमसी में कैमरे लगाए गए हैं, मगर यह सभी कैमरे आईजीएमसी के वार्डों, पर्ची काउंटर, कोविड वार्ड, लैब समेत अन्य जगहों में लगाए गए हैं. मगर गेट पर अभी तक कैमरे की सुविधा नहीं थी.

बता दें कि आईजीएमसी में अकसर चोरियों की शिकायतें आ रही थी. बीते रविवार को भी देर रात महिला के साथ एक छेड़छाड़ का मामला आया था. मगर बाद में इसमें दोनों पक्षों में समझौता हो गया था. ऐसे में इस तरह की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने अब आईजीएमसी में सीसीटीवी की सुरक्षा बढ़ा दी है.

इस बारे में आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने कहा कि आईजीएमसी में अब लोगों के साथ-साथ वाहनों की आवाजाही पर भी नजर रहेगी. इसके लिए मुख्य गेट पर तीन सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इससे अब चोरियों की घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा.

ये भी पढ़ें-टिकैत से उलझने वाले विक्की चौहान ने मांगी माफी, बोले: अगली बार आएंगे हिमाचल तो करूंगा भव्य स्वागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details