शिमला:राजधानी के साईं मंदिर चक्कर से चोरी हुए चांदी के मुकुट व नगदी मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest in Sai temple theft case) किया है. आरोपी Punjab और UP के रहने वाले हैं. पुलिस ने इन्हें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों से मुकुट भी बरामद किया गया है. आरोपियों से पूछताछ कर और राज उगलवाने की कोशिश की जा रही ,ताकि और मामलों का पर्दाफाश किया जा सके.
आरोपी मोहाली और अलीगढ़ के:आरोपियों की पहचान 23 वर्षीय सागर मसीह पुत्र सैम्युल मसीह और 23 वर्षीय जगदीश चन्द रावत पुत्र गोविन्द सिंह रावत के तौर पर की गई. यह दोनों आरोपी तहसील खरड़ जिला मोहाली पंजाब के रहने वाले है. वहीं, तीसरे आरोपी की पहचान 40 वर्षीय मोहित शर्मा पुत्र सुरेन्द्र शर्मा निवासी गांव उतवारा तहसील खैर जिला अलीगढ उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है.
पूजा करने पहुंचे तो मुकुट गायब मिला: कुछ दिन पहले बालूगंज पुलिस थाने में विनय चंदला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सुबह 5:45 बजे पुजारी संतोष मंदिर परिसर में पूजा करने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि साईं बाबा की मूर्ति के ऊपर लगा चांदी का मुकुट और कैश लॉकर से गायब था. मंदिर का दरवाजा टूटा हुआ था.शिकायतकर्ता ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी.