शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रेलवे स्टेशन और राज्य के प्रमुख मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन (Lashkar-e-Taiba terrorist organization) के आतंकवादी ने दी है. अंबाला रेलवे स्टेशन प्रबंधक (Divisional Railway Manager) कार्यालय को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हो गई हैं. धमकी मिलने के बाद मंदिरों और रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. चिट्ठी में 26 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच धमाके की बात लिखी गई है.
मिली जानकारी के अनुसार एक पत्र मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, अंबाला को मिला है. इस पत्र में खुद को लश्कर-ए-तैयबा का एरिया कमांडर बताने वाले मोहम्मद अमीम शेख ने नौ रेलवे स्टेशन, राज्यपाल, मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी दी है. इस मामले में अंबाला पुलिस ने उक्त शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
इन नौ रेलवे स्टेशन में शिमला समेत पंजाब और हरियाणा के अंबाला कैंट, यमुनानगर, रेवाड़ी, पानीपत, करनाल, सोनीपत, चंडीगढ़, हिसार, सिरसा, सहारनपुर व अन्य कई स्टेशन शामिल हैं. तारीख के बारे में 26/11 का जिक्र किया गया है.