हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला रेलवे स्टेशन और हिमाचल के प्रमुख मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, खुफिया एजेंसियां अलर्ट

लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन (Lashkar-e-Taiba terrorist organization) से अंबाला मंडल रेल प्रबंधन को धमकी भरा एक पत्र मिला है. इस पत्र में प्रदेश की प्रमुख मंदिरों और शिमला रेलवे स्टेशन (Shimla Railway Station) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पत्र मिलने के बाद से ही खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि आतंकी संगठन की धमकी के मद्देनजर हिमाचल में खुफिया एजेंसियां अलर्ट हैं. राज्य पुलिस को संवेदनशील स्थानों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

threatened to blast on shimla railway station and famous temple of himachal
फोटो.

By

Published : Nov 12, 2021, 2:29 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रेलवे स्टेशन और राज्य के प्रमुख मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन (Lashkar-e-Taiba terrorist organization) के आतंकवादी ने दी है. अंबाला रेलवे स्टेशन प्रबंधक (Divisional Railway Manager) कार्यालय को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हो गई हैं. धमकी मिलने के बाद मंदिरों और रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. चिट्ठी में 26 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच धमाके की बात लिखी गई है.

मिली जानकारी के अनुसार एक पत्र मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, अंबाला को मिला है. इस पत्र में खुद को लश्कर-ए-तैयबा का एरिया कमांडर बताने वाले मोहम्मद अमीम शेख ने नौ रेलवे स्टेशन, राज्यपाल, मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी दी है. इस मामले में अंबाला पुलिस ने उक्त शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

इन नौ रेलवे स्टेशन में शिमला समेत पंजाब और हरियाणा के अंबाला कैंट, यमुनानगर, रेवाड़ी, पानीपत, करनाल, सोनीपत, चंडीगढ़, हिसार, सिरसा, सहारनपुर व अन्य कई स्टेशन शामिल हैं. तारीख के बारे में 26/11 का जिक्र किया गया है.

पत्र में आगे लिखा गया है कि 26/11 को कई रेलवे पुल, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर व राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को भी बम से उड़ा दिया जाएगा. जिसके बाद 6 दिसंबर 2021 को अंबाला के प्रमुख मंदिरों व गुरुद्वारों सहित हिमाचल के कई प्रमुख मंदिरों, फौजी कैफे, हवाई अड्डों को भी उड़ाने की धमकी दी गई है.

पत्र मिलने के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. पत्र के राइटिंग की मिलान पहले मिले धमकी भरे पत्रों से की जा रही है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है, पत्र को लेकर आगामी जांच भी की जा रही है. वहीं, डीजीपी संजय कुंडू से जब इस मामले पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि आतंकी संगठन की धमकी के मद्देनजर हिमाचल में खुफिया एजेंसियां अलर्ट हैं. राज्य पुलिस को संवेदनशील स्थानों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही खुफिया एजेंसियां संदिग्ध लोगों नजर रख रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में स्कूली बच्चों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, पैरेंट्स को सता रहा डर

ABOUT THE AUTHOR

...view details