शिमलाः नवरात्र के दूसरे दिन शिमला के मंदिरो में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. छुट्टी के दिन काफी तादात में लोग मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे. मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जा रहे हैं और इसके लिए पुलिस और होम गार्ड के जवान तैनात किए गए हैं. इस दौरान शहरी एसडीएम मंजीत शर्मा भी व्यवस्था का जायजा लेने के लिए शिमला के तारा देवी मंदिर पहुंचे.
मंदिर के बाहर प्रवेशद्वार के पास हाथों को सेनिटाइज करने की व्यवस्था की गई है. मंदिर के गर्व गृह में किसी को जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. मंदिर द्वार पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. मंदिर के गेट पर लोगों के नाम पते भी लिखे जा रहे हैं. नवरात्रों के दूसरे दिन तारा देवी मंदिर में लगभग दो हजार, संकट मोचन मंदिर में लगभग 600, कालीबाड़ी मंदिर में 1000 और हनुमान मंदिर जाखू में लगभग 1000 श्रद्धालुओं ने शीश नवाया.
शहरी शिमला एसडीएम मंजीत शर्मा ने कहा कि डीसी शिमला के आदेशों के तहत ही मंदिरों में श्रद्धालुओं को दर्शन करने दिए जा रहे हैं और रविवार को छुट्टी होने के चलते काफी तादात में लोग मंदिर आ रहे हैं. दोहपर तक दो हजार लोग तारा देवी मंदिर पहुंचे हैं.