शिमला:देश और प्रदेश की विभिन्न खेल एसोसिएशन को पारंपरिक खेलों पर अनुसंधान करने की आवश्यकता है, ताकि पारंपरिक खेलों को विश्वस्तरीय पहचान हासिल हो सके. यह बात शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शनिवार को इंदिरा गांधी खेल परिसर में आयोजित 2 दिवसीय प्रथम ठोडा स्पोर्ट्स नेशनल चैंपियनशिप के शुभारंभ अवसर पर कही. उन्होंने बताया कि कबड्डी को भी पांरपरिक खेलों में जाना जाता था. आज मान्यता प्राप्त होने से देश और प्रदेश के युवा कबड्डी के खेल में आगे बढ़ रहे हैं.
उन्होनें बताया कि प्रदेश सरकार खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. पारंपरिक खेलों के विषय पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बात कर इस दिशा में आगे बढ़ने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ठोडा हिमाचल का पारंपरिक खेल रहा है. आज पूरे देश में मॉर्शल आर्टस के साथ मिलकर खेल गतिविधि के रुप में प्रचलित किया गया है.