रामपुर: ऐतिहसिक फाग मेले के तीसरे दिन देवधुन का आयोजन किया गया. इस आयोजन में देवताओं के बजंतरियों द्वारा देवधुन बजाई गई. इस दौरान देवधुन में सभी दिशाओं के बजंतरियों द्वारा भाग लिया गया. ऐसा पहली बार हुआ कि देवधुन का (Devdhun organized in Phag fair) आयोजन किया गया हो. जब एक साथ 15 से 20 देवताओं के वाद्य यंत्र बजने लगे वो नजारा सचमुच बेहद ही शानदार था. देवधुन सुनने के लिए स्थानीय लोगों के साथ साथ मेले में दूर-दूर से आए लोग भी देवधुन सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए.
रामपुर: फाग मेले में देवधुन का आयोजन, देवभक्ति में सराबोर हुआ राजदरबार
देवभूमि हिमाचल के लोगों में देवी-देवताओं के प्रति अटूट और अगाध आस्था है. हिमाचल में आयोजित होने वाले विभिन्न मेलों से भी देवी-देवताओं का संबंध है. इसी तरह इन दिनों रामपुर में फाग मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले के तीसरे दिन देवताओं के बजंतरियों द्वारा देवधुन बजाई गई. इस दौरान पुरा क्षेत्र देवधुन से सराबोर हो गया.
फाग मेले में देवधुन का आयोजन
यह ऐतिहासिक मेला सदियों से चलता आ रहा है लेकिन आज तक इस तरह का आयोजन पहले कभी नहीं किया गया था. इस पहल के लिए प्रशासन व नगर परिषद की ओर से सभी ने इसकी सराहना की. इस दौरान प्रशासन की ओर से एसडीएम रामपुर व नायब तहसीलदार रामपुर व अन्य भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें :रामपुर: फाग मेले में देवी-देवताओं का आना शुरू, हाफ मैराथन का भी होगा आयोजन