शिमला: राजधानी शिमला में चोरों के हौंसले बुलंद हैं. चोर रसुखदारों के घरों को निशाना बनाने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं. चोरों को ना पुलिस का डर है ना ही कानून का. लगातार राजधानी शिमला में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है.
इस बार चोरों ने छोटा शिमला में चंबा के पूर्व विधायक वीके चौहान के निजी आवास को निशाना बनाया है. छोटा शिमला में टॉलैंड हाउस के पास बीके चौहान का निजी मकान है. यह मकान पिछले चार-पांच महीने से बंद है. घर को सुनसान देखकर चोरों ने इसे निशाना बनाने की कोशिश की थी. रात के अंधेरे में चोर चंबा के पूर्व विधायक वीके चौहान के घर में खिड़की तोड़कर दाखिल हुए थे. चोरों ने पूरे घर का कोना कोना खंगाल दिया, लेकिन चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा और खाली हाथ लौटना पड़ा.