शिमला: कोविड केयर अस्पताल डीडीयू में मरीजों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. वहीं, अस्पताल से जितने भी मरीज डिस्चार्ज हो रहे हैं, उनसे जो भी फीडबैक मिल रहा है. उस पर अस्पताल में काम किया जा रहा है, जिससे कि स्वास्थ्य व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाया जा सके. फीडबैक में मरीजों ने थर्मल फ्लास्क की मांग की थी.
अब अस्पताल में सभी मरीजों के लिए थर्मल फ्लासक उपलब्ध करवा दिए गए हैं, जिससे कि मरीजों को गर्म पानी मिल सके. हर वार्ड में इसे रखा जाएगा, ताकि मरीज जरूरत के अनुसार गर्म पानी ले सकें. जानकारी अनुसार अस्पताल में 60 के लगभग मरीज मौजूदा समय में दाखिल हैं. वहीं, ऑक्सीजन पर रहने वाले मरीजों को बार-बार प्यास लगती है, जिन मरीजों के साथ उनके तीमारदार मौजूद हैं, वह गर्म पानी की व्यवस्था कर लेते हैं, लेकिन बिना तीमारदार के रह रहे मरीजों को परेशानी से दो-चार होना पड़ता है. अब फीडबैक के जरिए अस्पताल में इसकी सुविधा की जाएगी. हालांकि, अस्पताल स्टाफ 24 घंटे मरीजों के साथ रहता है.