शिमला:हिमाचल प्रदेश में इस बार ठंड ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. आलम यह है कि अभी तक बर्फबारी नहीं हुई है बावजूद इसको सड़कों पर पानी जमना शुरू हो गया है. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो, प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड से अगले 24 घंटे तक ठंड से राहत नहीं मिलने (Weather in Himachal) वाली है.
पहाड़ों की रानी शिमला की बात करें, तो यहां इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों का (Cold wave in Himachal) जीना मुहाल हो रहा है. बीते कुछ दिनों से रात का तापमान माइनस (Temperature of shimla) में जा रहा है. वहीं, समूचा हिमाचल प्रदेश जबरदस्त शीतलहर की चपेट में आ गया है. पहाड़ों पर दिन के समय धूप निकल रही है, लेकिन कड़ाके की ठंड के आगे धूप भी बेअसर साबित हो रहे हैं.
शिमला के कई इलाके ऐसे हैं, जहां सड़क पर पानी जमने की तस्वीरें सामने आ रही हैं. शिमला में सड़कों पर कोहरा भी जम रहा है. ऐसे में स्थानीय दुकानदार सुबह देरी से कामकाज शुरू (Snowfall in shimla) करने को मजबूर हैं. हाथ कंपा देने वाली ठंड में लोग आग का सहारा भी ले रहे (Temperature in minus in cities of Himachal) हैं.