हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HIMACHAL WEATHER UPDATE: नवंबर में न बारिश न बर्फबारी - हिमाचल में मौसम साफ

हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) में नवंबर में बारिश और बर्फबारी(rain and snow) की संभावना नहीं है. मौसम विभाग(weather department) की तरफ से एक सप्ताह तक हिमाचल में मौसम साफ बने रहने की संभवाना जताई गई. वहीं, लाहौल -स्पीति में सबसे कम तापमान माइसन 3.8 दर्ज किया गया, जबकि ऊना(Una) में सबसे अधिक 27 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

HIMACHAL WEATHER UPDATE
नवंबर में न बारिश न बर्फबारी

By

Published : Nov 24, 2021, 6:48 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) में नवंबर में बारिश और बर्फबारी(rain and snow) की संभावना नहीं है. मौसम विभाग(weather department) की तरफ से प्रदेश में एक सप्ताह तक मौसम साफ बने रहने की संभवाना जताई गई. प्रदेश में काफी दिनों से शुष्क मौसम का दौैर जारी है. राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में बुधवार को भी सुबह से धूप खिलने से मौसम सुहाना बना रहा. धूप खिलने से तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही .हालांकि ,सुबह -शाम ठंड बढ़ गई ,लेकिन दिन को ठंड से राहत लोगों को मिल रही. मौसम साफ रहने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई. केलांग में तापमान माइनस 3.8 रिकॉर्ड (Minus temperature in Keylong)किया गया.

मौसम विभाग निदेशक सुरेंद्र पाल (Meteorological Department Director Surendra Pal)का कहना है कि प्रदेश में एक सप्ताह तक बारिश और बर्फबारी की काफी कम संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा, लेकिन काफी कमजोर होने के कारण कोई असर नहीं है. केवल तापमान में कमी आएगी इसके अलावा बारिश बर्फ़बारी की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मौसम साफ बने रहने से तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही. लाहौल -स्पीति में सबसे कम तापमान माइसन 3.8 दर्ज किया गया, जबकि ऊना(Una) में सबसे अधिक 27 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़ें: जिला परिषद सदस्य कविता कंटू मौत मामला, कुलदीप राठौर ने की जांच की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details