शिमला/ठियोगः पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस से जूझ रहा है. इस महामारी की रोकथाम के लिए डॉक्टर्स, मेडिकल, पेरा-मेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मचारी व अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी पहली पंक्ति में खड़े हैं. वहीं, कोरोना वॉरियर्स को प्रोत्साहित करने के लिए आमजन व संस्थाएं भी प्रयासरत है.
इसी कड़ी में रविवार को ठियोग में कांग्रेस नेता राजीव गांधी पंचायती राज के प्रदेश संयोजक दीपक राठौर ने कोरोना वॉरियर्स को फेस कवर बांट कर उनका हौसला बढ़ाया. उन्होंने बताया कि संकट की इस घड़ी में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है.