शिमला/ठियोग : कोरोना वायरस की महामारी के कारण लोगों को जीवन यापन मुश्किल हो गया है. ऐसे में कुछ दुकानदार महामारी और लॉकडाउन के बीच चीजों के अधिक दाम वसूलने में लगे हुए हैं. इसे लेकर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग व एपीएमसी ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई अमल में लाई.
विभाग ने राशन और सब्जी की दुकानों पर अधिक कीमत में सामान बेचने वालों को जुर्माना लगाया है. जिला खाद्य निरीक्षक श्रवण कुमार ने अपनी टीम के साथ शहर की सभी दुकानों पर छापामारी की. इस मौके पर एपीएमसी के सेक्रेटरी देवराज कश्यप के अलावा ठियोग खाद्य निरीक्षक रंजना सूद भी मौजूद रही.
बाजार में गुपचुप तरीके से आई इस टीम को देखकर सब्जी विक्रेता हक्के-बक्के रह गए और जल्दबाजी में रेट लिस्ट को मिटाने और नए रेट लिस्ट बनाते दिखे. टीम ने इस दौरान सब्जी विक्रताओं को मनमाने दाम वसूलने पर जुर्माना लगाया है.