हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ठियोग में सब्जी की दुकानों पर छापेमारी, मनमाने दाम वसूलने पर 9 विक्रेताओं पर कार्रवाई - शिमला में मनमाने दाम पर कार्रवाई

ठियोग में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग व एपीएमसी ने शुक्रवार को राशन और सब्जी की दुकानों पर छापेमारी की. जिला खाद्य निरीक्षक श्रवण कुमार ने अपनी टीम के साथ शहर की सभी दुकानों का निरीक्षण किया. टीम ने इस दौरान सब्जी विक्रताओं को मनमाने दाम वसूलने पर जुर्माना लगाया है.

theog vegetable price hike lockdown
theog vegetable price hike lockdown

By

Published : Apr 24, 2020, 11:13 PM IST

शिमला/ठियोग : कोरोना वायरस की महामारी के कारण लोगों को जीवन यापन मुश्किल हो गया है. ऐसे में कुछ दुकानदार महामारी और लॉकडाउन के बीच चीजों के अधिक दाम वसूलने में लगे हुए हैं. इसे लेकर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग व एपीएमसी ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई अमल में लाई.

विभाग ने राशन और सब्जी की दुकानों पर अधिक कीमत में सामान बेचने वालों को जुर्माना लगाया है. जिला खाद्य निरीक्षक श्रवण कुमार ने अपनी टीम के साथ शहर की सभी दुकानों पर छापामारी की. इस मौके पर एपीएमसी के सेक्रेटरी देवराज कश्यप के अलावा ठियोग खाद्य निरीक्षक रंजना सूद भी मौजूद रही.

बाजार में गुपचुप तरीके से आई इस टीम को देखकर सब्जी विक्रेता हक्के-बक्के रह गए और जल्दबाजी में रेट लिस्ट को मिटाने और नए रेट लिस्ट बनाते दिखे. टीम ने इस दौरान सब्जी विक्रताओं को मनमाने दाम वसूलने पर जुर्माना लगाया है.

जिला खाद्य निरीक्षक श्रवण कुमार कुमार ने बताया कि ठियोग शहर में सब्जी और राशन की दुकानों पर छापेमारी की गई है. ठियोग शहर में 9 दुकानदार ऐसे पाए गए हैं जिनके पास सब्जियों के बिल भी नहीं थे और अधिक दाम वसूले जा रहे थे.

उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में 7 क्विंटल 28 किलो सब्जी को सीज किया गया है जबकि 78 किलो दाल भी सीज की गई है. उन्होंने बताया कि इन दुकानदारों पर कानून के तहत कार्रवाई होगी और जुर्माना भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-गेहूं से भरा ट्रक खाई में गिरा, ड्राइवर और कंडक्टर ने गवाई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details