हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला के पूर्व एसपी के घर में चोरी, लाखों का सामान ले उड़े चोर - shimla news hindi

राजधानी शिमला में चोरी की वारदातें थम नहीं रही हैं. आए दिन शातिर, लोगों के घर को निशाना बना रहे हैं. चोरी का ताजा मामला मैहली के साथ लगते क्षेत्र चैली में सामने आया है. यहां (Theft in the house of former SP Shimla) शिमला में पूर्व एसपी रहे डी डब्ल्यू नेगी के घर में चोरी हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

Theft in the house of former SP Shimla
शिमला में चोरी

By

Published : Jun 20, 2022, 9:46 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला में चोरी की वारदातें थम नहीं रही हैं. आए दिन शातिर, लोगों के घर को निशाना बना रहे हैं. चोरी का ताजा मामला मैहली के साथ लगते क्षेत्र चैली में सामने आया है. यहां शिमला में पूर्व एसपी रहे डी डब्ल्यू नेगी के घर में चोरी हुई है. बताया जा रहा है कि उनका घर पिछले 3 सप्ताह से बंद था. ऐसे में घर में किसी के न होने का चोरों ने फायदा उठाया और चोरी की घटना को अंजाम दिया.

डी डब्ल्यू नेगी पूर्व कांग्रेस सरकार के समय वर्ष 2013 से वर्ष 2016 तक शिमला के एसपी रहे. वह किन्नौर जिले के मूल निवासी हैं और छोटा शिमला क्षेत्र के मैहली के चैली में उनका अपना मकान है. पुलिस को दी शिकायत में शिमला (Theft in the house of former SP Shimla) के पूर्व एसपी डी डब्ल्यू नेगी ने कहा है कि उनका शिमला के चैली में घर बीते 26 मई से बंद था. 26 मई को वह किन्नौर रवाना हुए थे, जहां से वह 19 जून को वापिस लौटे. शिमला लौटने पर उन्होंने पाया कि घर का ताला टूटा हुआ था और सामान इधर-उधर बिखरा था.

उन्होंने जब सामान को चैक किया, तो उनकी बहू का सोने का मंगलसूत्र और हीरे की एक अंगुठी गायब मिली. इसकी कीमत 2.59 लाख रूपए आंकी गई है. पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस चोरी के पीछे किसका हाथ है. पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है.

गौर रहे कि संजौली, टॉलैंड, ढली, समरहिल, जाखू सहित शहर के कई क्षेत्रों में बीते दिनों चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. शातिर, चोरी को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते हैं. वहीं, एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चैली में चोरी का मामला पुलिस के ध्यान में आया है. शीघ्र ही शातिरों का पता लगाया जाएगा. थाना छोटा शिमला के तहत पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले को लेकर गंभीरता से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:Accident in Lahaul Spiti: सरचू में मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त, पर्यटक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details