शिमला:राजधानी शिमला में चोरी की वारदातें थम नहीं रही हैं. आए दिन शातिर, लोगों के घर को निशाना बना रहे हैं. चोरी का ताजा मामला मैहली के साथ लगते क्षेत्र चैली में सामने आया है. यहां शिमला में पूर्व एसपी रहे डी डब्ल्यू नेगी के घर में चोरी हुई है. बताया जा रहा है कि उनका घर पिछले 3 सप्ताह से बंद था. ऐसे में घर में किसी के न होने का चोरों ने फायदा उठाया और चोरी की घटना को अंजाम दिया.
डी डब्ल्यू नेगी पूर्व कांग्रेस सरकार के समय वर्ष 2013 से वर्ष 2016 तक शिमला के एसपी रहे. वह किन्नौर जिले के मूल निवासी हैं और छोटा शिमला क्षेत्र के मैहली के चैली में उनका अपना मकान है. पुलिस को दी शिकायत में शिमला (Theft in the house of former SP Shimla) के पूर्व एसपी डी डब्ल्यू नेगी ने कहा है कि उनका शिमला के चैली में घर बीते 26 मई से बंद था. 26 मई को वह किन्नौर रवाना हुए थे, जहां से वह 19 जून को वापिस लौटे. शिमला लौटने पर उन्होंने पाया कि घर का ताला टूटा हुआ था और सामान इधर-उधर बिखरा था.