शिमला:रेलवे स्टेशन समरहिल के साथ लगते एक मकान में चाेरी का मामला सामने (theft in shimla)आया है. यहां से अज्ञात चोर साेने-चांदी के जेवर चाेरी करके फरार हाे गए. चोरों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब घर पर काेई परिवार का सदस्य माैजूद नहीं था. जिसका फायदा उठाकर चाेराें ने घर में घुसकर जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.
घर का ताला टूटा मिला:सुबह जब परिवार के लाेग पहुंचें ताे घर का ताला टूटा देखकर हैरान रह गए. घर से सारा कीमती सामान गायब था. पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक परवीन सूद रेलवे स्टेशन समरहिल में रहती है. उन्हाेंने मामला दर्ज करवाया है कि वह किसी काम से परिवार के साथ बाहर गई थी. जब सुबह वापस आई तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था.