रामपुर: भारी बारिश के कारण सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ गया है. नदी में उफान के कारण सिलट की मात्रा बढ़ गई है. नदी में सिलट की मात्रा बढ़ने से एसजेवीएनइल में उत्पादन ठप पड़ गया है.
सतलुज नदी में बढ़ी सिलट की मात्रा, एसजेवीएनएल में उत्पादन ठप - एसजेवीएनएल
भारी बारिश के कारण सतलुज नदी उफान पर चल रही है. जलस्तर बढ़ने के कारण बिजली उत्पादन भी बाधित हो गया है.
प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सतलुज नदी तट के किनारे लोगों को ना जाने की सलाह दी है. जानकारी के अनुसार मौजूदा समय में सिलट की मात्रा 16 हजार पीपीएम दर्ज की गई है. इस कारण नाथपा झाकड़ी 15 सौ मेगावाट व 412 मेगा वाट रामपुर परियोजना में टर्बाइन बंद करना पड़ा है जिससे बिजली उत्पादन ठप पड़ गया है. कुल मिलाकर विभिन्न परियोजनाओं में 3212 मेगावाट बिजली उत्पादन बाधित हुआ है.
परियोजना प्रमुख संजीव सूद ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नाथपा डैम के गेट खोल दिए गए हैं. वहीं, पानी में सिलट की मात्रा बढ़ जाने के कारण बिजली उत्पादन बंद करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार शाम तक परियोजना में विद्युत उत्पादन शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है.