हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रामपुर हेली टैक्सी सेवा के लिए जनता ने जताया सरकार का आभार, पवन हंस को बताया एक बेहतरीन पहल - rampur hindi news

शिमला से रामपुर के लिए शुरू हुई हेली टैक्सी सेवा के लिए (Rampur heli taxi service) रामपुर वासियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सेवा का लाभ क्षेत्र के लोगों को तो मिलेगा ही बल्कि सैलानियों को भी इस सेवा से फायदा मिलेगा. हालांकि स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि आम जनता को हेली टैक्सी के (heli taxi service in himachal) किराए में रियायत दी जाए

Rampur heli taxi service
रामपुर हेली टैक्सी सेवा

By

Published : Dec 21, 2021, 2:28 PM IST

रामपुर: शिमला से रामपुर के लिए शुरू हुई हेली टैक्सी सेवा को (Rampur heli taxi service) लेकर रामपुर वासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. उनका कहना है कि इस सेवा के शुरू होने से रामपुर के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.

स्थानीय लोगों का कहना है कि हेली टैक्सी से जहां आधे घंटे के अंदर शिमला पहुंचा जा सकता है वहीं, आपातकालीन स्थिति में इस सुविधा का काफी लाभ मिलेगा. इसके साथ ही रामपुर में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. बाहरी राज्यों से हिमाचल आए सैलानी इस सुविधा का लाभ उठाकर रामपुर (Rampur heli taxi service) पहुंच सकेंगे.


स्थानीय लोगों का कहना है कि हेली टैक्सी सेवा शुरू (heli taxi service in himachal) होने से क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी पैदा हो रहे हैं. जिस कारण प्रदेश की अर्थव्यवस्था में भी सुधार होगा. स्थानीय लोगों ने पवन हंस कंपनी की भी सराहना की है. लोगों का कहना है (Public feedback on heli taxi himachal) कि पवन हंस कंपनी की यह एक बेहतरीन पहल (Pawan Hans Himachal) है. जिससे लोगों को लाभ मिल रहा है. हालांकि स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि आम जनता को हेली टैक्सी के किराए में रियायत दी जाए ताकि मध्यम और गरीब वर्ग से जुड़े लोग भी इस सेवा का लाभ ले सकें.

बता दें कि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को (Air connectivity In Himachal) लेकर सरकार द्वारा जो बेहतरीन सेवा शुरू की (heli taxi service in himachal) है. इसको अब जमीनी स्तर पर पूरी तरह से उतारना लोगों के ऊपर है. इस सेवा का कितना लोग लाभ उठाते हैं, इसी के आधार पर यह सेवा सुचारू रूप से जारी रह सकेगी. वहीं, पवन हंस की कंपनियों द्वारा यह पहले ही साफ कर दिया है कि यदि शिमला से रामपुर के लिए उनके पास कोई भी यात्री नहीं होंगे तो उस दिन हेलिटैक्सी अपनी उड़ान नहीं भरेगी.

ये भी पढ़ें : पद से हटाने की अटकलों पर सीएम जयराम का बयान, अटकलें भी चलती रहेंगी और जयराम भी चलता रहेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details