शिमला: हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 290 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में 13 मामले सामने आए हैं. सोलन में तीन, हमीरपुर में पांच, कांगड़ा में चार और मंडी में एक पॉजिटिव मामला आया था. इन नये मामलों के आने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 208 पहुंच गई है.
हमीरपुर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी लोग संस्थागत क्वारंटाइन में रह रहे थे. ये भी सभी लोग दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और राजस्थान से कुछ दिन पहले लौटे थे. शुक्रवार को कोरोना पॉजटिव दो लोगों के सैंपल्स की फॉलोअप रिपोर्ट नेटेगिव आने के बाद उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रहने के लिए घर भेज दिया है.
वहीं, कांगड़ा में कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी लोग थाणे (महाराष्ट्र) से लौटे थे. इनमें एक 75 वर्षीय बुजुर्ग दिल्ली से डायलिसिस कराकर लौटा था. सोलन में मां-बेटा समेत तीन लोग संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे थे. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है.
प्रदेश के पांच जिले ऐसे हैं जहां सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले हैं. पहला नंबर हमीरपुर का है, यहां 98 मामले हैं इनमें 88 केस एक्टिव केस हैं. 9 लोग ठीक हुए हैं और एक संक्रमित की मौत हुई है. ज्यादातर लोग रेड जोन मुंबई से लौटे हैं. दूसरे नंबर पर कांगड़ा जिला है. यहां 73 कोरोना संक्रमित हैं. इनमें 52 एक्टिव केस और 20 लोग कोरोना संक्रमण ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. तीसरे नंबर पर ऊना जिला है. यहां 32 कोरोना संक्रमित हैं. इनमें 15 एक्टिव हैं और 17 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं. वहीं, 23 कोरोना संक्रमितों के साथ सोलन चौथे नंबर पर हैं. यहां 14 एक्टिव केस हैं, पांच मरीज ठीक हो चुके हैं और चार प्रदेश से बाहर जा चुके हैं. पांचवां नंबर बिलासपुर का आता है. यहां अबतक कुल 18 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें 14 एक्टिव हैं और चार ठीक हो कर घर लौट चुके हैं.
देश और दुनिया में कितने हैं कोरोना के मामले.. देखिए ये वीडियो
प्रदेश में गुरुवार को 1615 लोगों के सैंपल लिए गए. आईजीएमसी शिमला में 201, टांडा मेडिकल कॉलेज में 420, नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में 246, सीआरआई कसौली में 350 और आईएचबीटी पालमपुर में 398 सैंपल की टेस्टिंग की गई है. इनमें 1125 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि, 489 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.