शिमला: लॉकडाउन में मिली छूट के बाद बाहरी राज्यों में फंसे लोग प्रदेश वापस लौट रहे हैं. रेड जोन से लौटे लोगों के कारण कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 175 पहुंच गया है. वहीं, कुल संक्रमितों की संख्या 247 पहुंच गई है.
पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 23 मामले सामने आएं हैं. इनमें हमीपुर के 15 मामले, शिमला के 5, कांगड़ा के 2, ऊना के 1 मामले शामिल हैं. प्रदेश में मंगलवार को 1037 लोगों के सैंपल लिए गए. आईजीएमसी शिमला में 175, टांडा मेडिकल कॉलेज में 295, नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में 119, सीआरआई कसौली में 141 और सबसे अधिक आईएचबीटी पालमपुर में 307 सैंपल की टेस्टिंग की गई है. इनमें 880 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि, 143 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.