ठियोग कुफरी में बर्फबारी के बाद एक बार फिर सैलानियों का आना शुरू हो गया है. पिछले दो दिन पहले हुई बर्फबारी के बाद सैलानी बर्फ का आनंद लेने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं. ऐसे में स्थानीय कारोबार को भी बहुत ज्यादा फायदा हो रहा है. इन दिनों पर्यटकों के आने से स्थानीय लोगों की खूब कमाई हो रही है.
वहीं, सड़क पर फिसलन बहुत ज्यादा होने से घोड़ा व्यवसायी परेशान हैं. ऐसे में घोड़ा कारोबार बंद हो गया है. बर्फ के कारण सड़क पर फिसलन बढ़ गई है जिसके चलते घोड़ा कारोबारियों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. इतना ही नहीं वाहन चलाने में भी लोगों को परेशानी हो रही है. सबसे ज्यादा घोड़ा कारोबारी परेशान हैं. घोड़ा व्यवसायियों का कहना है कि निजी गाड़ी वाले इसका फायदा उठा रहे हैं और घोड़ा चालकों का चलान किया जा रहा है.