हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अंतिम सफर पर वीरभद्र सिंह, पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए रिज पर उमड़ी भीड़

रिज मैदान पर वीरभद्र सिंह के पार्थिव शरीर को रखा गया है. पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए रिज मैदान पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. दूर-दराज के गांव के वीरभद्र सिंह के समर्थक और चाहने वाले पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए शिमला पहुंच रहे हैं.

फोटो
फोटो

By

Published : Jul 9, 2021, 11:13 AM IST

Updated : Jul 9, 2021, 11:42 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह का वीरवार सुबह निधन हो गया. वीरभद्र सिंह के निधन से प्रदेश में शोक की लहर है. राष्ट्रपति, पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सीएम जयराम ठाकुर समेत कई नेताओं ने वीरभद्र सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया है.

अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा, इससे पहले आज रिज मैदान पर वीरभद्र सिंह के पार्थिव शरीर को रखा गया. पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए रिज मैदान पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. आज समर्थक मायूस हैं, हर किसी की आंखें नम हैं. दूर-दराज के गांव के वीरभद्र सिंह के समर्थक और चाहने वाले पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए शिमला पहुंच रहे हैं. शिमला में लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से रिज और माल रोड को सेक्टरों में बांटा गया है. पुलिस सादे लिवास में भी नजर रख रही है, कमांडो भी गश्त पर हैं. ड्रोन से भी पुलिस नजर बनाए हुए हैं.

वीडियो

वीरभद्र सिंह का पार्थिव शरीर शुक्रवार को शिमला से रामपुर राज दरबार पहुंचेगा. हिमाचल के छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह का 13 वर्ष की उम्र में बुशहर रियासत के 122वें राजा के रूप में राजतिलक हुआ था. कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार रामपुर बुशहर के जोगनी बाग स्थित राज परिवार के श्मशान घाट में राजसी परंपरा के साथ 10 जुलाई को होगा. वीरभद्र सिंह की मौत की खबर सुनते ही पूरे रामपुर में गम की लहर दौड़ पड़ी. अपने प्रिय नेता की मौत की खबर के बाद व्यापारियों ने तीन दिन के लिए अपने व्यवसाय को बंद कर दिया.

ये भी पढ़ें: रामपुर बुशहर के शाही श्मशान घाट में होगा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार

Last Updated : Jul 9, 2021, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details