शिमला: मंत्रिमण्डल ने उन दैनिक/कंटींजेंट कार्यकर्ताओं की सेवाएं नियमित करने का निर्णय लिया है. जिन्होंने 31 मार्च, 2021 को अपने निरंतर सेवाकाल के पांच वर्ष पूरे कर लिए हैं या 30 सितंबर, 2021 को पूरा करने जा रहे हैं. इन्हें विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों पर नियमित किया जाएगा.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यानी गुरुवार को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई. बैठक में विभिन्न विभागों में कार्यरत उन अनुबंध कर्मचारियों के सेवाकाल को नियमित करने का निर्णय लिया गया, जिन्होंने 31 मार्च, 2021 को तीन वर्ष का सेवाकाल पूरा किया है अथवा जिनका सेवाकाल 30 सितंबर, 2021 को पूरा होने जा रहा है.
दैनिकभोगी के रूप में परिवर्तित किए जाएंगे अंशकालिक कार्यकर्ता
मंत्रिमण्डल ने उन अंशकालिक कार्यकर्ताओं की सेवाओं को विभिन्न विभागों में दैनिकभोगी के रूप में परिवर्तित करने का भी निर्णय लिया, जिन्होंने 31 मार्च, 2021 को 8 वर्ष का निरन्तर सेवाकाल पूरा कर लिया है अथवा 30 सितंबर, 2021 को पूरा करने जा रहे हैं.
तकनीकी और मिनिस्ट्रीयल स्टाफ के भरे जाएंगे खाली पद