शिमला: थैलीसीमिया वो रोग है, जिसमें बच्चों में खून नहीं बनता है और बच्चों को माता-पिता से आनुवांशिक तौर पर ये रोग मिलता है. इस रोग के कारण शरीर की हीमोग्लोबिन निर्माण प्रक्रिया गड़बड़ा जाती है, जिससे रोगी बच्चे के शरीर में रक्त की भारी कमी होने लगती है और उसे बार-बार खून चढ़ाना पड़ता है. ऐसे में थैलसीमिक्स सोसाइटी ऑफ हिमाचल प्रदेश द्वारा शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन विधायक अनिरुद्ध सिंह राणा के सहयोग से केल्टी में किया गया.
थैलेसिमिक सोसाइटी ऑफ हिमाचल प्रदेश की अध्यक्षा वंदना कुठियाला ने कहा कि थैलेसिमिया मरीज को महीने में दो बार रक्तदान की आवश्यकता रहती है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने थैलेसिमिया को विकलांगता में शामिल कर दिया है. उन्होंने कहा कि आज केल्टी में विधायक अनिरुद्ध सिंह राणा के सहयोग से रक्त शिविर का आयोजन किया गया है और रक्तदान शिविर में 25 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया है.