शिमलाः कोरोना संकट के बीच शारदीय नवरात्र शनिवार से शुरू हो रहे हैं. नवरात्रि के लिए प्रदेश के मंदिरों सज चुके हैं. इस बार सरकार की ओर से जारी एसओपी की पालना करते हुए मंदिर में सभी तैयारियां की गईं हैं. अभी कोरोना का संकट खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में नवरात्र पहले की तरह नहीं मनाए जाएंगे. मंदिर में कोविड-19 के नियमों की पालना करना जरूरी होगा.
वहीं, नवरात्रि में शादी, मुंडन संस्कार, वाहन खरीदारी के साथ ही अन्य शुभ काम नवरात्रि में किए जा सकेंगे. घरों और मंदिरों में घट स्थापना की जाएगी. सुबह साढ़े सात बजे के बाद घट स्थापना नवरात्रों के लिए करना शुभ है.
समाजिक दूरी का करना होगा पालन
वहीं, मंदिर प्रबंधक की ओर से लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. नवरात्रि से पहले ही सभी मंदिरों में सेनिटाइजेशन की उचित व्यवस्था की गई है. साथ ही मंदिरों में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए पोस्टर भी लगाएं गए हैं. वहीं, मंदिरों में श्रद्धालुओं को समाजिक दूरी को निभाते हुए दर्शन करवाने की व्यवस्था की गई है.
मंदिर के प्रवेशद्वार पर होगी थर्मल स्कैनिंग
इसके साथ ही मंदिर के प्रवेश द्वार पर सेनिटाइजेशन करने की व्यवस्था की गई है. तो वहीं, थर्मल स्कैनिंग करने के बाद ही श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शनों की अनुमति दी जाएगी. मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. मंदिर में डिस्पेंसरी के साथ ही आइसोलेशन रूम भी बनाया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मंदिरों में रहेगी.
इन श्रद्धालुओं को नहीं मिल पाएगा प्रवेश